ग़र एसपी ले गए मोबाईल तो होगी मुसीबत

शेयर करें...

राजनांदगांव.

11 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्रकारवार्ता ली. उनसे पूछे गए सवाल में उन्होंने साफ किया कि मतगणना स्थल तक मोबाईल ले जाने पर कड़ा प्रतिबंध है. सिर्फ आब्जर्वर और आरओ को ही यहां मोबाईल ले जाने की अनुमति होगी. अगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी यहां मोबाईल का उपयोग करते हैं तो निर्वाचन आयोग उन पर कार्रवाई करेगा.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन लेयर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होगी. जिसमें पहले लेयर में राज्य पुलिस बल, दूसरे में सीएफ और जिसकी आख़िरी लेयर पर आईटीबीपी मोर्चा संभालेगी.

यहां पर सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मीडिया सेंटर पर भी किसी अन्य की मौजुदगी पर प्रशासन नज़र रखेगा.

अधिकारियों के लिए अलग एंट्रेंस गेट होंगे. सभी विधानसभा के लिए बैरिकेट्स भी लगाए जाएंगे.

निर्वाचन अधिकारी ने साफ किया कि एक राऊंड के परिणामों की घोषणा किए बगैर दूसरे राऊंड की गिनती शुरु नहीं की जाएगी. संपूर्ण प्रक्रिया को पुख्ता तौर पर सुरक्षा के साए में पूरा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *