नांदड़ीधाम में गूँजेंगे माँ के भजन
www.nationalert.in
जोधपुर/9770656789.
माजीसा माँ के भजनों के श्रवण का अवसर जोधाणा और आसपास के भगतों को शीघ्र मिलने जा रहा है. दरअसल, “एक शाम माता राणी भटियाणी सा व सवाईसिंह जी भोमिया सा के नाम” से कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.
यह कार्यक्रम नांदड़ी धाम में रखा गया है. भजन गायक शंभू राणा, सूरज सियोल, राहुल राणा, मनोहर सेवकी अपने साथी कलाकारों के साथ माँ की स्तुति करते सुनाई देंगे.
माजीसाधाम, लक्ष्मी नगर नांदड़ी जोधपुर में यह कार्यक्रम 3 नवँबर, सोमवार की सँध्या रखा गया है. विक्रम सिंह, विनोद सिंह राजपुरोहित द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजन का समय शाम के 7 बजे से निर्धारित है.

