खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

एक शाम श्री माजीसा माँ के नाम : तैयारी का हुआ शुभारँभ

शेयर करें...

www.nationalert.in

नेशन अलर्ट/सूरत.

यहाँ के इच्छापुर (गुजरात)
में एक शाम श्री माजीसा माँ के नाम कार्यक्रम की तैयारी आश्विन नवरात्रि से प्रारंभ हो गई है. वैसे यह कार्यक्रम दो व तीन नवँबर 2025 को निर्धारित है.

उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्री माजीसा भक्त मँडल इच्छापुर सूरत द्वारा किया जा रहा है. अभी इसमें गुजरात सहित राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार के कुल 156 सदस्य हैं. मँडल द्वारा देश विदेश में विराजित श्री माजीसा माँ के भक्तों को आमँत्रित करने की शुरूआत नवरात्रि के शुभ मुहूर्त से हुई.

कब क्या होगा . . ?

वासुदेव माहेश्वरी बताते हैं कि
तैयारियों में सर्वश्री काँतिलाल, भवानीभाई, प्रकाश, जितेंद्र, भरत, विनोद, राकेश, ओमप्रकाश माहेश्वरी, प्रकाश राजपुरोहित सहित मँडल के अन्य सदस्य लगे हुए हैं. उनके मुताबिक आमँत्रण पत्र प्रेषित किए जाने लगे हैं.

2 नवँबर को रविवार का दिन है. उस दिन वासुदेव माहेश्वरी के निवास श्री लाल बन्ना सा भवन से सर्वप्रथम माँ की तस्वीर ढो़ल नगाडे़ सँग शोभायात्रा के रूप में जागरण स्थल के लिए रवाना होगी. यह आयोजन शाम 5 बजे होगा.

श्री माजीसा माँ की आरती सँध्या 7 बजे होगी. भोजन प्रसादी का कार्यक्रम शाम 8 बजे से प्रारँभ होगा. तकरीबन एक हजार भक्तों के प्रसादी ग्रहण करने की उम्मीद है. साढे़ आठ बजे से जागरण शुरू हो जाएगा जोकि माँ की आज्ञा तक अनवरत चलेगा.

राजस्थान के बालोतरा के हर्ष माली अपनी मँड़ली के साथ श्री माजीसा के भजनों की प्रस्तुति जागरण में देंगे. मँच सँचालन का दायित्व शिवगँज निवासी नवरत्न सोनी के कँधों पर होगा.

अगले दिन यानिकि 3 नवँबर को पैदल यात्रा रखी गई है. यह पैदल यात्रा का पाँचवा चरण होगा. राधे रेजिडेंसी बस स्टाप 03 इच्छापुर से श्री माजीसाधाम बालेश्वर के लिए यह पदयात्रा की जाएगी.

माँ की जोत के साथ डीजे की धुन पर महिलाओं, पुरूषों सहित बच्चों को मिलाकर तकरीबन 50 पदयात्री सोमवार शाम 6 बजे इस यात्रा पर रवाना होंगे. समापन दिवस 4 नवँबर को श्री माजीसाधाम बालेश्वर में 5 ध्वजा चढ़ाई जाएगी.