भरकापारा स्कूल शिविर में तीन वार्ड से 105 आवेदन, 32 का शिविर में ही निराकरण
राजनांदगांव। जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत नगर निगम की टीम वार्डवासियों की समस्या के निराकरण के लिये वार्डो में लगातार शिविर आयोजित कर रही है। एक दिन में 3-4 वार्डो के लिये एक स्थान पर आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित होकर मांग एवं शिकायत के संबंध में आवेदन दे रहे है। आज भरकापारा स्कूल में वार्ड नं. 27, 28 व 37 के लिये आयोजित शिविर में मांग एवं शिकायत के 105 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 32 आवेदन का शिविर में ही निराकरण किया गया। त्वरित निराकरण होने पर आवेदकों ने खुश होकर शिविर के लिये तारीफ की। शिविर में ही मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 69 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
आज वार्ड नं. 27, 28 व 37 के लिये भरकापारा स्कूल में आयोजित शिविर में 105 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से जल विभाग के 3 आवेदन में अमृत मिशन के तहत 1 नल कनेक्शन लगाने एवं रामाधीन मार्ग व भरकापारा में नल में पानी नहीं आने संबंधी 1-1 आवेदन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने-हटाने संबंधी 15 व नया राशन कार्ड बनाने हेतु 8 कुल 23 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र बनाने 1, स्वयं के भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने 27, भवन नजूल में पट्टा के लिये 1 तथा अतिक्रमण संबंधी 2, स्वास्थ्य विभाग के 4 में रामाधीन मार्ग दरगाह गली में कचरा उठाने, नाली सफाई तथा डोर-टू5डोर कचरा परिवहन संबंधी व नाली निर्माण संबंधी 2, स्ट्रीट लाईट बंद संबंधी 3 आवेदन प्राप्त हुये। इसी प्रकार स्व रोजगार हेतु 10 हजार रूपये हेतु ऋण के लिये 8 आवेदन तथा श्रमिक कार्ड व आधार पंजीयन के 11-11 आवेदन व आयुष्मान कार्ड के 8 आवेदन प्राप्त हुये जिसका कार्ड बनाकर त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही महिला बाल विकास विभाग के तहत महातारी वंदन योजना के किस्त की राशि नही आने का जांच कर निराकरण कर खाते में राशि आने की जानकारी दी गयी।
शिविर में आये वार्डवासी में भरकापारा के रेखा यादव व शलीना कौशल तथा रामाधीन मार्ग के हर्ष वर्मा ने तुरंत आधार अपडेट होने, साथ ही कसाई पारा भरकापारा की रेवती चौहान व रामाधीन मार्ग की निशा शर्मा ने आयुष्मान कार्ड बनने पर कहा कि शिविर लगने से वार्ड में ही हमारा कार्ड बन गया, कार्ड के लिये हमें नगर निगम या च्वाईस सेंटर का चक्कर लगाना नहीं पड़ा। इसी प्रकार रामाधीन मार्ग दरगाह गली में शिकायत करते ही नाली सफाई होने कचरा उठने तथा कमल टाकीज के पास डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी नहीं आने की शिकायत पर तुरंत कचरा लेने आने से वार्डवासी शासन एवं निगम का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस प्रकार के शिविर आयोजित होते रहना चाहिये। शिविर में मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 69 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा दवा लेकर लाभ लिया। लाभ लेने वालों ने कहा कि शिविर में आवेदन देने आये थे, लेकिन बीमारी के लिये मुफ्त में जॉच होकर दवा भी मिला।
आज भरकापारा स्कूल में आयोजित शिविर में वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा सहित तीनों वार्ड के पार्षद गणेश पवार, राजेश जैन रानू व श्रीमती मधु बैद सहित शिविर में व्यवस्था देखने समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू, श्रीमती गरिमा वर्मा, अनुप पाण्डे व सुश्री आयुषी सिंह उपस्थित रहे। वार्डो के लिये आयोजित शिविर अंतर्गत कल 6 अगस्त को वार्ड नं. 29, 30, 31 व 36 के लिये सामुदायिक भवन जनता कालोनी में तथा 7 अगस्त को वार्ड नं. 32, 33, 34 व 35 के लिये कर्मा भवन बैगा पार लखोली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे। शिविर में विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)