खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

जसोलधाम : चाँदनी तेरस पर होगी विशेष पूजा अर्चना

शेयर करें...

www.nationalert.in

नेशन अलर्ट/बालोतरा.

भाद्रपद यानि कि भादो माह की चाँदनी तेरस को जसोलधाम में माँ की विशेष पूजा अर्चना होगी. रानी भटियानी के देश-विदेश से हजारों भगतों का इन दिनों जसोल आगमन का क्रम जारी है.

उल्लेखनीय है कि माजीसा माँ के भगतों के लिए हिंदू कैलेंडर का यह माह विशेष महत्व रखता है. दरअसल, इसी भादों माह के शुक्लपक्ष की सातम को माँ अवतरित हुई थी.

सातम के बाद तेरस वह दूसरी तिथि होगी जब माजीसा के इस मँदिर में भगतों की भीड़ उमडे़गी. पैदल यात्री सँघों के अलावा बसों, ट्रेनों सहित निजी साधनों से भगतों का जसोल पहुँचने का क्रम इन दिनों जारी है.

जसोल के अलावा माँ के पीहर (मायके) जोगीदासधाम में भी इन दिनों भगतों की भीड़ उमडी़ है. जोगीदासजी का गाँव जोकि जैसलमेर जिले में पड़ता है तक माँ से आशीर्वाद लेने, उनके दर्शन करने का सिलसिला जारी है.