माल लदान में बिलासपुर जोन ने तोड़ दिया अपना रिकॉर्ड
बिलासपुर रेल्वे जोन ने माल लदान व सकल अर्जन के क्षेत्र में अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोन ने 2018-19 में 23 हजार करोड़ रूपए से भी अधिक की आरंभिक आय प्राप्त कर भारतीय रेल्वे में अपना दबदबा बरकरार रखा है. गत वर्ष 20 हजार करोड़ से अधिक की आय बिलासपुर जोन ने अर्जित की थी. इस बार यह तकरीबन 13 फीसदी अधिक हो गई है. माल लदान में अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए 185.5 मिलियन टन वार्षिक लदान के आंकड़े को बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया है. यह उपलब्धि तब आई है जब दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. 2018-19 के दौरान 12 हजार वेगनों के लक्ष्य के मुकाबले 12228 वेगनों का रूटिन ओवर हॉलिंग का कार्य जोन ने किया है. वेगन रिपेयर शॉप रायपुर ने 48 सौ के लक्ष्य के मुकाबले 4801 वेगन का ओवर हॉलिंग कार्य किया है. इसी अवधि में 45 सौ के लक्ष्य के विरूद्ध 5230 बायोटैंक का निर्माण किया गया है.