खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

पहले लिया माँ का आशीर्वाद फिर बधाईयाँ स्वीकारते रहे मधु !

शेयर करें...

www.nationalert.in

नेशन अलर्ट/राजनाँदगाँव.

पार्षद, साँसद और अब महापौर … मधुसूदन की लोकप्रियता में शायद ही कोई कमीबेशी दिखाई दे. शनिवार को उन्होंने अपना जन्मदिन लोगों के बीच रहकर मनाया. सबसे पहले “मधु भैया” ने माँ शीतला का आशीर्वाद लिया और बाद में लोगों की बधाईयाँ स्वीकारी.

राजनाँदगाँव महापौर एवं पूर्व साँसद मधुसूदन यादव का जन्मदिन 23 अगस्त को शहर सहित पूरे जिले में जोश एवँ उत्साह के साथ मनाया गया. जिले के डोंगरगाँव, डोंगरगढ़, छुरिया विकासखंड में भी जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने वाले पोस्टर लगाए गए थे.

पूर्व साँसद की लोकप्रियता के चलते उनके समर्थक एवँ प्रशंसकों ने 22 अगस्त की सुबह से ही उनके घर पहुँच कर बधाई देना प्रारँभ कर दिया. लोकप्रिय जननायक को जन्मदिन के एक दिन पहले से अग्रिम शुभकामनाएँ देने का सिलसिला शुरू हुआ. केक काटे जाते रहे.

22 के बाद 23 अगस्त की देर शाम यह समाचार लिखे जाने तक यही सिलसिला चलते रहा. महापौर को बधाई देने जिले के अलावा दुर्ग, रायपुर, कबीरधाम, खैरागढ़, मोहला, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा आदि विभिन्न शहरों से आगंतुक पहुँचते रहे.

भाजपा नेता मधुसूदन ने सर्वप्रथम मोतीपुर शीतलापारा मँदिर में पूजा अर्चना की. आजाद चौक मोतीपुर स्थित शासकीय भवन में जिला आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महापौर ने पौधरोपण भी किया.

बजरँगपुर नवागाँव स्थित बापूटोला वार्ड क्रमांक 01 में सपरिवार महाकाली मँदिर में पूजा अर्चना की. सोनारपारा, दिग्विजय कॉलेज रोड स्थित माता देवालय पहुँचकर सहपरिवार नगर की ग्राम देवी शीतला माता का आशीर्वाद प्राप्त किया.

जन्मदिन के उपलक्ष्य में महापौर ने स्थानीय वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धजनों के साथ खुशियों के पल बाँटे. अभिलाषा सँस्थान में पहुँचकर दिव्यांगजनों के साथ भी जन्मदिन का उत्साह बाँटा.

अपने जन्मदिन पर प्रशँसकों एवं समर्थकों से मिलने के लिए महापौर ने अपने सिविल लाइन स्थित कार्यालय में दोपहर 1 बजे से देर शाम तक उपस्थित रहकर 5 घंटों से भी अधिक समय तक लगातार जनता की शुभकामनाएँ स्वीकारीं. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में छात्र युवा मंच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.