कौन हैं माता रानी भटियाणी सा जो सँकट में देती हैं साथ ?
www.nationalert.in
नेशन अलर्ट/जसोल.
रानी भटियानी सा एक ऐसा नाम जिनसे उनके भगत कभी निराश नहीं हुए. माजीसा माँ ने अपने भगतों का उस समय भरपूर साथ दिया जब उन्हें दुनियाँ से मायूस होना पडा़.
राजस्थान के एक जिले का नाम है बालोतरा. जिला मुख्यालय से तकरीबन दस किमी दूर जसोल नाम का एक कस्बा पड़ता है जहाँ रानी भटियानी का मँदिर स्थित है.
शक्ति स्वारूपा हैं माँ…

जसोलवासी पँडित राजू महराज के मुताबिक माजीसा माँ भले ही हिंदू देवी हैं लेकिन इन पर सभी धर्मों के लोगों की आस्था है. इनका बचपन का नाम स्वरूप कंवर था. वे बताते हैं चूँकि भाटियो के घर इन्होंने जन्म लिया था इस कारण भटियानी कहलाईं.
जसोल (जोकि इनकी ससुराल है) में इन्हें रानी सा के नाम से सँबोधित कर मान सम्मान दिया जाता है. इन्हें माजीसा या भुआसा भी कहा जाता है.
जसोल के अलावा राजस्थान सहित भारत के विभिन्न शहरों के साथ साथ सिंध, पाकिस्तान में इनके प्रमुख मँदिर हैं. भादो शुक्लपक्ष के पँद्रह दिन (एकम से पूर्णिमा) में देश विदेश के लाखों भगत इनके दिव्यदर्शन के लिए जसोल व जोगीदास का गाँव (मायका) आते हैं.

