खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़नज़रियाहिंदुस्तान

क्या और क्यूँ सीनियर आईपीएस वीआरएस लेने वाले हैं ?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / जनचर्चा.

www.nationalert.in

क्या छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक तँत्र ठीक है ? यदि हाँ तो कोई बात नहीं लेकिन ऐसा जनचर्चा को सुनकर लगता नहीं है.

इस बार जनचर्चा का विषय अफसरशाही के लिए बेहद गँभीर हो सकता है. भले ही आम जनमानस से इसका सीधे तौर पर कोई सरोकार नहीं हो लेकिन नीतियों के क्रियान्वयन के लिहाज से वह भी कहीं न कहीं प्रभावित तो होता ही है. और वह भी ऐसे किसी राज्य का जनमानस तो होगा ही जिसका वास्ता अधिकारियों से ज्यादा पुलिस अधिकारियों से पड़ता हो.

अब सवाल इस बात का है कि क्या छत्तीसगढ़ से किसी स्वैच्छिक सेवानिवृति की खबर है. जनचर्चा को सुनने से तो लगता यही है कि एक सीनियर आईपीएस वीआरएस लेने का मन बना रहे हैं अथवा बना चुके हैं.

तो क्या वाकई ऐसा होगा ? जिस सीनियर आईपीएस से जुडी़ हुई यह खबर बताई जा रही है वह पडो़सी प्रांत का है. उसने अविभाजित मध्यप्रदेश के समय सेवा शुरू की थी. बाद में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर दे दिया गया.

नक्सल प्रभावित बस्तर रेंज में पदस्थापना के अलावा राजनाँदगाँव सहित बिलासपुर रेंज भी उन्होंने सेवा दी हैं. इन्हें अपनी सेवा के दौरान पदोन्नति के लिए लड़ना भी पड़ा.

अब जबकि मुखिया बनने की दौड़ में इनका नाम सुनने में आया तब यह वीआरएस के लिए विचार कर रहे हैं यह चौंकाने वाली बात है. जनचर्चा के मुताबिक आने वाले कुछ दिन महत्वपूर्ण हो सकते हैं.