दो होटल संचालकों के विवाद में दोनों पक्षों के आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी मारपीट की वजह
डोंगरगांव। नगर के योगेश दोसा और गौतम होटल संचालकों के बीच लंबे समय से चल रही रंजिश ने मारपीट का रूप ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अलग-अलग अपराध दर्ज कर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है।
बीते 20 नवंबर की रात गौतम होटल के पास दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। सूचना मिलने पर डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की पड़ताल की। मामले की शिकायत भानबाई यादव ने दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 361/25 धारा 296, 115 (2), 351 (2), 191 (2), 333 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
दूसरी शिकायत योगेश देवांगन द्वारा दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 363/25 धारा 296, 115 (2), 191 (2), 49, 109 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
पहले प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी में योगेश देवांगन (33 वर्ष) एवं त्रिलोचन देवांगन (62 वर्ष) दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। अन्य आरोपी उपचार हेतु नागपुर अस्पताल में भर्ती होने से गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं दूसरे प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सुजल मोंगरे (19 वर्ष), शुभम सोनकर (19 वर्ष) एवं राजेंद्र यादव (33 वर्ष) इन तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पूरे प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी कृष्णा पाटले तथा उनकी टीम द्वारा की गई। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

