विभागीय समन्वय से बनेगी संयुक्त कार्ययोजना, अधिक लोगों को मिलेगा लाभ : रूप सिंह मंडावी
मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को एक नया और आकांक्षी जिला बताते हुए राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रूप सिंह मंडावी ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि जब विभागीय समन्वय मजबूत होगा, तो जिले के अधिक लोग लाभान्वित होंगे और जिला राज्य में प्रगति की दिशा में अग्रणी बनेगा।
अध्यक्ष मंडावी ने कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति और अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि यह मुख्यतः कृषि आधारित जिला है। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, वन और सिंचाई विभाग को मिलकर संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके और आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा मिले।
अध्यक्ष मंडावी ने आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए हॉस्टल-छात्रावास में बच्चों की संख्या, आवास निर्माण और धरती आबा, उत्कर्ष ग्राम अभियान एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत किए गए कार्यों का जायजा लिया। शेष ग्रामों में अभियान चलाकर ग्रामीणों को लाभान्वित करने, वीरान ग्रामों का सर्वे करने और पीएम आवास निर्माण की समीक्षा करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग को उन्होंने कहा कि योजनाएं सीधे जनता से जुड़ी हैं, इसलिए विभागीय टीमें मैदान में जाकर लोगों को लाभ दिलाएं।
शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
अध्यक्ष मंडावी ने शिक्षा विभाग से आदिवासी अंचल में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए योजना बनाने को कहा। कलेक्टर ने औंधी और मानपुर हॉस्टल में स्टाफ की कमी की जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में जननी सुरक्षा, चिरायु, आयुष्मान और एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति देखी गई। उन्होंने एनआरसी में बच्चों की संख्या की जानकारी ली और पालकों को सुपोषित बच्चों के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
कृषि, उद्यानिकी और मछली पालन में नई संभावनाएं
अध्यक्ष मंडावी ने कृषि विभाग को लघु धान्य फसलों के क्षेत्र विस्तार और जैविक खेती के लक्ष्य पर काम करने के निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग को आयल पाम योजना में प्रगति बढ़ाने और लोगों को योजना का लाभ बताने को कहा। मछली पालन विभाग को समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने और बेहतर कार्य स्थलों का भ्रमण कराने के निर्देश दिए। मसाला खेती और कौशल विकास के लिए आईटीआई ट्रेड प्रस्ताव भेजने की भी योजना बनाई।
वन विभाग की समीक्षा में तेंदूपत्ता संग्रहण, भुगतान और बोनस की जानकारी ली गई। लघु वनोंपज संग्रहण, चरण पादुका वितरण और किसान मित्र वृक्ष योजना की समीक्षा भी की गई। इस दौरान वाणिज्य एवं उद्योग, आबकारी, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास जैसी विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा हुई।
बैठक में जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी अध्यक्ष पुनऊराम फूलकवरे, उपाध्यक्ष शंकर तिवारी और जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे।

