गांजा, टेबलेट जैसे नशीली पदार्थ सेवन कर शांति भंग करने वाले नशेड़ियों को किया गया प्रतिबंधित
राजनांदगांव। गोविंदा उत्सव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश, हुडदंगियों, असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत दिनांक-25 अगस्त 2024 को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा शहर में आम जनता शांति एवं सौहाद्रपूर्ण से गोविंदा उत्सव मना सके, इसे ध्यान में रखते हुये गांजा, टेबलेट जैसे नशीली पदार्थ सेवन कर शहर में वाद-विवाद एवं लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले 4 असामाजिक तत्व के व्यक्तियों पर धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की जाकर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये गये व्यक्तियों में संतोष टंडन पिता रामसेवक टंडन, उम्र-41 साल, साकिन भीम नगर डोंगरगढ़, पुनेश साहू पिता अश्वनी साहू उर्फ तेजस्वनी, उम्र-36 साल, साकिन ग्राम अछोली, डोंगरगढ़, अब्दुल हई पिता अब्दुल अफिज, उम्र-55 साल, निवासी खुंटापारा, डोंगरगढ़ एवं कार्तिक चौधरी पिता अजूद, उम्र-35 साल, साकिन छीरपानी, डोंगरगढ़ शामिल है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)