दपूमरे महाप्रबंधक ने मोतीबाग में नई खेल सुविधाओं का किया उद्घाटन
डोंगरगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए स्पोर्ट्स एसोसिएशन नागपुर द्वारा मोतीबाग परिसर में नव निर्मित बैडमिंटन एवं कबड्डी कोर्ट का भव्य उद्घाटन किया गया। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने दोनों खेल मैदानों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता और मुख्यालय बिलासपुर के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रभारी दिलीप सिंह की उपस्थिति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
उद्घाटन से पूर्व महाप्रबंधक ने मोतीबाग स्थित नैरो गेज रेलवे संग्रहालय और वर्कशॉप का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने धरोहर संरक्षण, म्यूजियम के आधुनिकीकरण, नैरो गेज विरासतों की प्रदर्शन व्यवस्था तथा वर्कशॉप में चल रहे तकनीकी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। संतरा मार्केट स्थित लॉबी एवं रनिंग रूम का निरीक्षण कर स्टाफ की सुविधाओं, स्वच्छता और परिचालन व्यवस्था को और बेहतर बनाने निर्देश दिए।
कार्यक्रम के बाद मंडल सभागार में महाप्रबंधक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंडल स्तर पर चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। रेलवे की खेल और तकनीकी अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

