खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

रानी भटियानी का मँदिर राजधानी रायपुर में बनेगा !

शेयर करें...

रायपुर.

माजीसा माँ के नाम से पूजी जाने वाली रानी भटियानी का नया मँदिर राजधानी रायपुर में बनेगा. मँदिर निर्माण के लिए जमीन ले ली गई है.

रानी भटियानी के भगत छत्तीसगढ़ में भी हैं. मँदिर के बन जाने से उन्हें भी माजीसा माँ के साथ साथ उनके सुपुत्र लाल बन्ना सा व सँवाईसिंह दाता के भी दर्शन हो सकेंगे. मँदिर व माँ की स्थापना हो जाने से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में रहने वाले माजीसा माँ के लाखों भगतों को लाभ मिल सकेगा.

कहाँ है जमीन . . ?

माँ माजीसा के अनन्य भगत इस बारे में तन-मन-धन से लगे हुए हैं. बताते हैं कि रानी भटियानी के मँदिर निर्माण के लिए रायपुर के मोहबा बाजार स्थित परमानँदनगर में जमीन ले ली गई है.

नींव का काम हो चुका है. वर्षाकाल की समाप्ति के बाद मँदिर निर्माण का शेष कार्य प्रारँभ हो पाएगा. मँदिर निर्माण में जो भी भगत सहयोग करना चाहता है वह 78040 99325 और 62622 20304 इन नँबर्स पर सँपर्क कर सकता है.