खबरों की खबर अनिल उइके पुलिस गिरफ्त में November 3, 2018 नेशन अलर्ट 0 Comments शेयर करें... 1,211 बालाघाट पुलिस ने बसपा के मप्र प्रभारी अनिल उइके को गिरफ्तार कर लिया है। उइके तब गिरफ्तार किए गए जब वह अपने ट्रेवल बैग में दस लाख रुपए ले जा रहे थे। वहीं मुरैना से एक कार से एक करोड़ बीस लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।