ग्रामीण बच्चों को खिलौनों का वितरण

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रोजेक्ट खिलौना कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पार्रीखुर्द, ब्लॉक-जिला राजनांदगांव में जरूरतमंद बच्चों को खिलौने वितरित किए गए। खिलौने पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। आज के भौतिकवादी परिवेश में खिलौनों का महत्व लगभग समाप्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पारंपरिक खिलौने उपलब्ध नहीं हो पाते। ऐसे में जन कल्याण सामाजिक संस्थान ने एक छोटा सा प्रयास शुरू किया है। खिलौने पाकर बच्चों की खुशी देखने लायक थी। आज लगभग 20 बच्चों को खिलौने प्रदान किए गए।