खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍म

ईद के साथ इबादत का माह रमजान हुआ पूरा

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनांदगाँव.

इबादत का पवित्र माह रमजान सोमवार को ईद उल फितर के साथ पूरा हो गया. मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद उल फितर के अवसर पर ईदगाह मैदान में नवाज अदा की गई.

मौलाना इमाम काशिम इमाम द्वारा लोगों को ईद की नमाज अड़क करवाई गई. लगभग 7000 के आसपास लोगों ने ईद की नमाज अदा की. महीनेभर रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा सोमवार को नमाज अदाकार अपना रोज तोड़ा गया.

सोमवार सुबह सभी लोग नमाज अदा करने पहुंच गए थे. ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित महापौर मधुसूदन यादव ने भी मुस्लिम भाईयों को ईद उल फितुर की शुभकामनाएं दी.