महापौर मधुसूदन यादव ने दी हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं

शेयर करें...

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव ने हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगरवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जहां नवरात्रि हमें माता की अराधना व उपासना का संदेश देती है, वहीं गुडीपडवा त्यौहार हमारी शानदार सांस्कृतिक विरासत पर जोर देते है और सामाजिक सद्भाव व अखंडता को बढ़ावा देने की दिशा में काफी योगदान करते है तथा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से हिन्दू नववर्ष का भी शुभारंभ होता है और नवरात्रि में नव दिनों तक माता की अराधना की जाती है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि एवं इस हिन्दू नव वर्ष में मातारानी सभी नागरिकों के जीवन में खुशियां भर दे। महापौर ने इस पावन पर्व पर नागरिकों के मंगलमय जीवन की कामना की है।
निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, सुनील साहू, शैंकी बग्गा, श्रीमती केवरा विजय राय, आलोक श्रोती, श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, श्रीमती बिना धु्रव, डीलेश्वर प्रसाद साहू, राजा माखीजा एव राजेश जैन रानू, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती श्रुती लोकेश जैन, संतोष कुमार साहू, श्रीमती मोहनी बाई एवं सेवक राम उइके तथा पार्षदों ने नागरिकों को गुडीपडवा व हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारी हजारों वर्ष पुरानी भारतीय संस्कृति के त्यौहारों को मनाकर अपने जीवन में खुशहाली लाना है।