फार्म हाऊस में रखे 27,32,670 रूपये का अवैध डम्प शराब जब्त, आरोपी फरार
राजनांदगांव। 29 मार्च 2025 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम करवारी-लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब अवैध रूप से डंप कर रखा है एवं उसी शराब को शीशी में डालकर छग का लेबल व सील लगाकर पौवे के रूप में अवैध रूप से विक्रय करने की नियत से अपने फार्म हाउस में डंप कर रखा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को सूचना से अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा थाना डोंगरगढ़ से टीम तैयार कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सूचना तस्दीक हेतु टीम रवना किया गया।
गठित टीम द्वारा ग्राम करवारी-लतमर्रा जाने वाली कच्ची रास्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में पहंुचकर रेड कार्यवाही किया, जहां रोहित उर्फ सोनू नेताम के खेत में बने फार्म हाउस को चेक करने पर मकान अंदर स्थित दोनों कमरे में भारी मात्रा में दारू की पेटी छल्ली कर रखे हुए मिला। कमरे के अंदर तल घर बना हुआ है, जिसके अंदर बहुत मात्रा में खाली शीशी जिसमें कोई स्टीकर व ढक्कन नहीं लगा हुआ है, बहुत मात्रा में गोवा व्हीस्की शराब का स्टीगर जिसे 180 एमएल पौवा में लगाया जाता है व एक बंडल सील करने का रोल रखा हुआ मिला है, जिसे देखकर प्रतीत होता है कि दीगर राज्य की शराब को लाकर खाली शीशी में छग का लेबल और सील लगाकर अवैध रूप से बेचने का काम किया जाता था। दोनों कमरे से शराब बाहर निकालकर कर चेक करने पर मध्यप्रदेश का सील लगा हुआ 350 नग पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब प्रत्येक बोतल में 750 एमएल शराब भरी हुई, प्रत्येक पेटी मे 12 बॉटल कुल 4200 बाटल शराब, मात्रा 3150 बल्क लीटर शराब कीमती 2289000 रूपये, मध्यप्रदेशस का सील लगा हुआ है, की 14 नग पेटी बाम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब प्रत्येक बोतल में 750 एमएल शराब भरी हुई प्रत्येक पेटी में 12 बॉटल कुल 168 बाटल शराब, मात्रा 126 बल्क लीटर शराब कीमती 68670 रूपये व मध्यप्रदेश का सील लगा हुआ 48 नग पेटी गुलशन देशी मदिरा मसाला का पौवा प्लास्टिक, प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई, प्रत्येक पेटी में 50 पौवा कुल 2400 पौवा शराब, मात्रा 432 बल्क लीटर शराब कीमती 240000 रूपये, मध्यप्रदेश का सील लगा हुआ 20 नग पेटी, बाम्बे स्पेशल व्हिस्की शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई, प्रत्येक पेटी में 50 पौवा कुल 1000 पौवा शराब, मात्रा 180 बल्क लीटर शराब कीमती 135000 रूपये, जुमला 3888 बल्क लीटर शराब कीमती 27,32670 रूपये मिला, जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।
आरोपी रोहित नेताम उर्फ सोनू पिता रमेश नेताम, निवासी-थाना चौक, डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगंाव फरार है, जिसके विरूद्ध धारा-34 (2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी का पता तलाश की जा रही है। आरोपी रोहित उर्प सोनू नेताम आदतन आरोपी है। आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ व अन्य थाना में आबकारी अधिनियम एवं अन्य धारा के अंतर्गत निम्न अपराध एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज होना पाया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक भुषण चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न, आरक्षक चितेश गात्रे, लक्ष्मीशंकर कंवर, कमल केंवट, चंद्रकांत सोनी, अविलेश डीडी का विशेष योगदान रहा है।