11644 ग्राम पँचायतों में लटक रहे हैं ताले
नेशन अलर्ट/9770656789
रायपुर.
प्रदेश की 11 हजार 644 ग्राम पँचायतों में इन दिनों तकरीबन तालाबँदी की नौबत है. कारण पँचायत सचिव सँघ के सदस्यों ने इस समय हड़ताल छेड़ रखी है. वह मोदी की गारंटी अनुरूप स्वयँ के शासकीयकरण किए जाने की माँग को लेकर हड़ताल पर हैं.
यह हड़ताल कब तक चलेगी इस बारे में कोई भी कुछ सही सही नहीं बता पा रहा है. यदि हड़ताल कुछ दिन और चलती है तो ग्राम पँचायत के स्तर पर हाहाकार मच सकता है.
क्या कहते हैं नाँदगाँव जिला अध्यक्ष . . .
“नेशन अलर्ट” ने इस बारे में राजनांदगाँव जिले के ग्राम पँचायत सचिव सँघ के अध्यक्ष दीपक कुमार वैष्णव से बातचीत की. वैष्णव, सरकार के रवैय्ये से निराश हैं.
वह कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा का वायदा था कि पँचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाएगा. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी शीर्षक से इसे शामिल भी किया था.
वैष्णव के अनुसार सरकार में आते ही भाजपा अपनी ही पार्टी की मोदी की गारंटी को लगता है भूल गई है. तभी तो मुख्यमँत्री की घोषणा के बाद गठित की गई कमेटी की अनुशंसा को भी उसने न जाने कहाँ दबा दिया है.
इन सब कारणों से प्रदेश स्तर पर ग्राम पँचायत सचिव सँघ के बैनर तले हड़ताल की जा रही है. 18 मार्च से वह सब बेमियादी हड़ताल पर चल रहे हैं. एक अप्रैल को उन्होंने मँत्रालय घेराव की भी जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 11644
राजनांदगाँव जिले में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 408
मोहला मानपुर अँबागढ़ चौकी जिले में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 185
खैरागढ़ छुईखदान गँडई जिले में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 221
कवर्धा जनपद में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 105
पँडरिया जनपद में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 144
बोडला जनपद में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 123
सहसपुर लोहारा जनपद में ग्राम पँचायतों की सँख्या : 96

