खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

सैकड़ों जोत कलश से जगमगाएगा माँ शीतला का दरबार

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनांदगाँव.

गाँव की देवी माँ शीतला का दरबार सजाया सँवारा जाने लगा है. चैत्र नवरात्रि की तैयारी जोरशोर से की जा रही है जोकि अपने अँतिम चरण में है. इस बार तकरीबन 15 सौ जोत कलश से माँ शीतला का दरबार जगमगा उठेगा.

माँ शीतला की पूजा दुबे परिवार द्वारा की जाती रही है. इसी परिवार से जुडे़ हैं पँडित राज दुबे. पँडित जी बताते हैं कि यह मँदिर रियासतकालीन है. पहले उनके पूर्वज पूजापाठ करते रहे हैं. फिलहाल उनकी पीढी़ माँ की सेवा में लगी हुई है.

इन दिनों मँदिर का रँग रोगन हो रहा है. हो भी क्यूं न ? क्यूं कि चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष प्रारँभ होता है. इस बार भी इसी दिन से विक्रम सँवत २०८२ प्रारँभ हो जाएगा. गुडी़ पड़वा और चेटीचँड का भी उत्साह बैठकी की उमँग को और बेहतर करेगा.

बहरहाल, पुजारी परिवार की देखरेख में शीतला माता मँदिर में सनातनियों के नववर्ष की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. पँडित दुबे के मुताबिक तेल की तकरीबन 13 सौ और घी की करीब दो सौ जोत से माँ का यह दरबार जगमगाएगा.