शपथ लेते ही महापौर मधुसूदन यादव पहुंचे मोहारा, आयुक्त एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ जल संयंत्र गृह व शिवनाथ नदी का किया निरीक्षण
राजनांदगांव। नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव आज मोहारा शिवनाथ नदी एवं जल संयंत्र गृह का आयुक्त अतुल विश्वकर्मा तथा तकनीकी अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर एनीकट के पास सिल्ट निकालने चैन माऊंटेन गाडी की संख्या बढ़ाने तथा पुराने एनीकट के पुरे गेट को बंद करने के निर्देश दिए।
शिवनाथ नदी में जल संग्रहण में कमी आने पर पेयजल सप्लाई में आ रही कठिनाई को देख नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण के उपरांत महापौर मधुसूदन यादव मोहारा पहुंचे। उन्होंने जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और कहा कि, 17 एमएलडी के पास के सिल्ट को हटाने अलग चैन माऊंटेन लगाये तथा इंटकवेल का इस्टेनर को तकनीकी अधिकारियों के साथ मिलकर नीचे करने कहा, ताकि जल स्तर कम होने पर रॉ-वाटर लेने में सुविधा हो। उन्होंने पुराने एनीकट के सभी गेट तत्काल बंद करने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि, बरसात के दिनों में नये एनीकट का सभी गेट नहीं खोलते, जिससे एनीकट के पास सिल्ट जमा हो जाता है, इसके लिए पूर्व से ही सिंचाई विभाग को पत्र प्रेषित करें। उन्होंने नदी में जल संग्रहण बढ़ाने सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा, ताकि जल्द से जल्द नागरिकों को दोनो समय पेयजल सप्लाई की जा सके।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अमृत मिशन के अधिकारियों से कहा कि, जल्द चैन माऊंटेन की संख्या बढ़ावे जिससे स्टेनर के पास का सिल्ट हटाया जा सके। पुराना एनीकट के सभी गेट खोलने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके से कहा। उन्होंने कहा कि, मोंगरा जलाशय से छोड़ा गया पानी नदी में पहुंचने वाला है। इसके पूर्व एनीकट का गेट बंद करें। वर्तमान में पेयजल संकट को ध्यान में रखकर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य करावे तथा सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिदिन निर्धारित समय तक कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।
महापौर श्री यादव ने मोहारा शिवनाथ नदी का निरीक्षण कर वार्ड वालों की मांग पर एनीकट के पास का सिल्ट हटाने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि, इस संकट की घड़ी में सहयोग करें और आवश्यकतानुसार ही पानी का उपयोग करें। अतिशीघ्र दोनों समय पूर्व की भांति पानी सप्लाई की जावेगी।
निरीक्षण के दौरान पार्षद संजय रजक, आलोक श्रोती व चंद्रकृत साहू सहित प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उपअभिंता अनुप पाण्डे, अमृत मिशन के अधिकारी नितिन पाटिल व अब्राहम भाई आदि उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)