जम्मू-काश्मीर से अपहरण के फरार आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को आरोपी के कब्जे से बरामद

शेयर करें...

खैरागढ़। पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 363 भादंवि के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी से प्राप्त मोबाईल, टॉवर लोकेशन के आधार पर अपहृता का जम्मू काश्मीर में होने की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार टीम गठित कर टीम जम्मू काश्मीर रवाना किया गया, जहां से बमुश्किल हरसंभव प्रयास कर पता-तलाश कर नाबालिग लड़की को आरोपी रजत कुमार कश्यप के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपी रजत कुमार कश्यप पिता कोमल प्रसाद कश्यप, उम्र 26 साल, साकिन-संडेल, थाना उरगा, जिला-कोरबा (छ.ग.) के विरूध्द धारा 363, 366, 376 (2) (ढ) भादंवि, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीआर सिन्हा, आरक्षक ओमप्रकाश विश्वकर्मा, रामेश्वर जंघेल, सुशील साय पैंकरा, शिशुपाल साहू, महिला आरक्षक लक्ष्मी चंदेल, आरक्षक जयपाल कैवर्त्य (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *