सिंचाई, सड़क, पुल निर्माण के लिए सांसद की अनुशंसा पर करोड़ों स्वीकृत
राजनांदगांव। मोहला-मानपुर-अबांगढ़ चौकी जिले में सिंचाई को लेकर व्यापक स्तर पर कार्यों की स्वीकृति वर्तमान बजट में मिली है। सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा पर मोंगरा बैराज परियोजना के बांयी तट मुख्य नहर में २ नग टनल का जीर्णोद्वार, उन्नयन कार्य व ड्राउनस्ट्रीमअपस्ट्रीम में प्रोटेक्शन कार्य की अनुमानित लागत ९ करोड़ है। उक्त कार्य के लिए वर्तमान बजट में ५० लाख का प्रावधान किया गया है। जिले के मिस्प्री जलाशय निर्माण कार्य की अनुमानित लागत ५० करोड़ है, जिस पर वर्तमान बजट में वर्ष २०.०० लाख का प्रावधान हुआ है। सांगली व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य की अनुमानित लागत ५ करोड़ है, जिस पर २० लाख का प्रावधान किया गया है। करहीपुर जलाशय निर्माण कार्य की अनुमानित लागत ६ करोड़ है, जिस पर भी २० लाख का प्रावधान किया गया है। जिले के संभागीय कार्यालय-उपसंभाग आवासीय परिसर निर्माण कार्य की अनुमानित लागत १ करोड़ है। जिस पर इस वर्ष २०.०० लाख का प्रावधान प्रारंभिक रूप से किया गया है। जिले के हेलमकोड़ो बैराज का निर्माण कार्य व उद्वहन सिंचाई योजना कार्य की अनुमानित लागत ५ करोड़ है, जिस पर इस वर्ष ६०.०० लाख का प्रावधान किया गया है। क्षेत्र के किसानों ने बजट में किए गए प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी व सांसद संतोष पांडे के प्रति आभार जताया है।
इसी तरह से वनाँचल जिले में सड़क चौड़ीकरण के लिए भी व्यापक स्तर पर स्वीकृति सांसद की अनुशंसा पर दी गई है। जिसमें कहडबरी-लोहत्तर मार्ग की कुल लागत ७ करोड़ में से १ करोड़ ४० लाख का प्रावधान वर्तमान बजट में किया गया है। सीतागांव-सेंडवाही-इलाजूर सड़क मजबूती करण व पुल पुलिया निर्माण के लिए एस्टिमेटेड ७ करोड़ ५० लाख में से १ करोड़ ५० लाख का प्रावधान वर्तमान बजट में किया गया है। एकटकंहार-भर्रीटोला-कहडबरी मजबूतीकरण के लिए लागत राशि २ करोड़ में से ४० लाख का प्रावधान बजट में किया गया है। नक्सल प्रभावित मानपुर से बसेली-मदनवाड़ा-कारेकट्टा-सीतागांव चौड़ीकरण और मजबूती करण के लिए लागत २ करोड़ में से ४० लाख का प्रारंभिक प्रावधान किया गया है। जिले की सड़कों के जंक्शन सुधार और क्रेश बेरियर लगाने के लिए ३ करोड़ में से ६० लाख का प्रावधान किया गया है।
सत्याग्रह नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए २ करोड़ ३१ लाख में से ४६ लाख का प्रारंभिक बजट स्वीकृत किया गया है। मारी से चीला डबरी मार्ग में शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ५ करोड़ ९५ लाख में से १ करोड़ १९ लाख का प्रावधान किया गया है। खैरी से जीराटोला मार्ग में शिवनाथ नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए ३ करोड़ २६ लाख में से ७३ लाख २४ हजार का प्रावधान वर्तमान बजट में किया गया है। भैसबोड़ से कांदाड़ी मार्ग पर कुल लागत ६ करोड़ २४ लाख में से एक करोड़ २४ लाख ९८ हज़ार का प्रावधान उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए किया गया है। साल्हे से तोलुम मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए अनुमनित लागत ४ करोड़ ६४ लाख ७७ हजार में से ९२ लाकज ९५ हजार का बजट प्रावधान राज्य शासन ने सांसद पांडे की अनुशंसा पर किया है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)