खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़धर्म आध्‍यात्‍महिंदुस्तान

महाशिवरात्रि : भक्ति में डूबा भारत

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

नईदिल्ली.

महाशिवरात्रि का पर्व आज भारतवर्ष में उत्साह, उमँग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. विदेशों में भी शिवभगत पूजा अर्चना में लगे हुए हैं.

देश की सभी पवित्र नदियों गँगा, नर्मदा, जमुना, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र, गोमती, महानदी, शिवनाथ व अन्य नदियों में अलसुबह से पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं उमड़ पडे़ थे.

प्रयागराज में गँगा, यमुना और सरस्वती के सानिध्य में चल रहे पवित्र कुँभ का आज ही समापन हो रहा है. इस कुँभ का मकर संक्रांति के मँगल अवसर पर शुभारंभ हुआ था.

छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिला मुख्यालय से हमारे सँवाददाता लोकेश सवानी, राजेश श्रीवास्तव बताते हैं कि कल और आज शिव भक्ति में सँस्कारधानी नगरी डूबी रही. शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवनाथ नदी किनारे मेला लगा हुआ है.