खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़नौकरशाह

आदेश की अवहेलना : पँचायत सचिव निलँबित

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

ग्राम पँचायत तमता के पंचायत सचिव दिनेश कलिहारी को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्यवाही आदेश की अवहेलना पर की गई है.

जशपुर जिले में पत्थलगाँव विकास खँड अँतर्गत ग्राम पँचायत तमता आता है. जिला पँचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने निलंबन की यह कार्यवाही की है.

ग्राम पंचायत सचिव तमता द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गई थी. साथ ही साथ उन पर आरोप है कि उच्च अधिकारियों के आदेशों की उन्होंने अवहेलना की.

रिटर्निंग ऑफिसर (पँचायत निर्वाचन) पत्थलगाँव से प्राप्त जानकारी के अनुसार तमता ग्राम पँचायत के सचिव दिनेश कलिहारी बगैर किसी पूर्व सूचना के निर्वाचन कार्य के दौरान लगातार अनुपस्थित रहे थे. चेताया गया लेकिन वह सुधरे नहीं. इस पर निलँबित करते हुए उनका मुख्यालय जनपद पँचायत कार्यालय पत्थलगाँव निर्धारित किया गया है.