छत्तीसगढ़ : शराब सेवन के आदी हैं 36 फीसद पुरूष . . !
नेशन अलर्ट/97706 56789
नईदिल्ली/रायपुर.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक रपट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के तकरीबन 36 फीसद पुरुष शराब सेवन के आदी हैं. पुरुषों के शराब पीने के मामले में देश में छत्तीसगढ़ का सातवाँ स्थान है.
यह रपट राज्यसभा में डॉ. वी. शिवदासन द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में प्रस्तुत की गई थी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जवाब प्रस्तुत किया था.
छत्तीसगढ़ से कौन से राज्य आगे . . ?
दरअसल, विभाग के आँकड़े बताते हैं कि अकेले छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में शराब पीने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. और तो और पुरुषों के साथ साथ शराब सेवन करने वाली महिलाओं की सँख्या में भी इजाफा हुआ है.
1 मार्च, 2011 की जनगणना के मुताबिक, भारत में पुरुषों की आबादी 623.72 करोड़ थी. यह देश की कुल आबादी का 51.54% था. वहीं, महिलाओं की आबादी 586.46 करोड़ थी, जो देश की कुल आबादी का 48.46% थी.
रपट के अनुसार भारत का हर पाँचवां पुरुष शराब पीता है. यानिकि देश के 22.4 फीसदी पुरुष शराब के शौकीन हैं. फिर भी अच्छी बात यह है कि भारत में शराब पीने वाले पुरुषों के प्रतिशत में कमी आई है.
रपट में नज़र डा़लें तो शराब पीने के आदी पुरुषों की सँख्या 2015 -16 में 29.2 प्रतिशत था. इस लिहाज से 6.8 प्रतिशत पुरूषों ने शराब से मुँह मोड़ लिया.
पुरुषों द्वारा शराब पीने के मामले में देश में गोवा प्रथम स्थान पर है. गोवा के 59.1 प्रतिशत पुरुष शराब सेवन करते हैं.
दूसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश का नँबर आता है. 56.6 फीसद अरुणाचली पुरुष शराब पीने के शौकीन हैं.
तीसरा स्थान तेलंगाना को दिया गया है. राज्यमँत्री द्वारा दिए गए जवाब के मुताबिक तेलंगाना की पुरुषों की आधी आबादी शराब पीती है.
झारखँड जिसे गरीब व्यक्तियों का राज्य माना जाता है उसने भी इस रपट में जगह बनाई है. चौथे स्थान पर रहते हुए 40.4 फीसदी शराबी पुरुषों के साथ झारखँड आता है.
इनके बाद ओडिसा का क्रम आता है. विभागीय रपट में ओडिसा के 38.4 फीसदी पुरुषों में शराब सेवन की लत पाई गई थी.
सिक्किम में भी शराब धड़ल्ले से बिकती है. पहाड़ों वाले इस पर्यटक राज्य की 36.3 प्रतिशत पुरुष आबादी को शराब का चस्का लगा हुआ है.
सातवें स्थान पर छत्तीसगढ़ है. छत्तीसगढिया सबले बढिया के नारे वाले इस राज्य की 35.9 फीसद पुरुष आबादी की नसों में शराब दौड़ रही है.
तमिलनाडु की 32.8, आँध्रप्रदेश की 32.2, उत्तराखंड की 32.1, पँजाब की 27.5, असम की 26.5, केरल की 26 व पश्चिम बँगाल की 25.7 प्रतिशत पुरुष आबादी में शराब का सेवन पाया गया है.
बहरहाल, आगे आने वाली खबर उन महिलाओं पर होगी जो शराब पीती हैं. साथ ही साथ शराबबँदी वाले राज्य बिहार पर भी शराब के मामले में “नेशन अलर्ट” नज़र डालने का प्रयास करेगा.

