खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

नक्सल प्रभावित क्षेत्र की संदिया रावटे ने पहली बार किया मतदान, लोकतंत्र में दिखाया विश्वास

शेयर करें...

मोहला। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मानपुर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी की निवासी संदिया रावटे ने इस बार पहली बार मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद, सदिया ने लोकतंत्र में अपनी आस्था दिखाते हुए मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान को लेकर अक्सर डर और असमंजस की स्थिति बनी रहती है, लेकिन इसके बावजूद संदिया जैसे युवाओं की भागीदारी लोकतंत्र को और मजबूत करने का संकेत देती है। पहली बार वोट डालने के अनुभव को साझा करते हुए संदिया ने कहा मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मैंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह हमारा हक और कर्तव्य दोनों है। प्रशासन और सुरक्षा बलों के प्रयासों से क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान को लेकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखा गया। संदिया रावटे जैसे जागरूक युवा देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)