खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़हिंदुस्तान

जीत की भाजपाई हैट्रिक पूरी

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम जीत कर भाजपा ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. पहले विधानसभा, फिर लोकसभा और अब स्थानीय निकाय के चुनावों में तकरीबन सभी सीटें जीतकर भाजपा ने काँग्रेस को बहुत पीछे धकेल दिया है.

दरअसल, काँग्रेस एक भी नगर निगम में भाजपा को टक्कर ही नहीं दे पाई. राजधानी रायपुर में 15 साल बाद भाजपा का महापौर बन गया है. महापौर रहे एजाज ढेबर खुद पार्षद का चुनाव हार गए हैं

राजधानी से मीनल चौबे की बडी़ जीत हुई है. एक लाख 53 हजार मतों से भाजपा की मीनल ने काँग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को करारी हार दी है.

राजनांदगाँव में फिर “मधु राज” . . .

इधर राजनांदगाँव में एक बार फिर मधु राज लौट रहा है. भाजपाई मधुसूदन ने काँग्रेसी निखिल को पटखनी दे दी है. मधुसूदन 43 हजार 500 से जीतकर महापौर बन गए हैं.

दुर्ग में इस बार कमल खिल उठा है. भाजपा की अलका बाघमार 67 हजार मतों से जीतीं हैं. उन्होंने काँग्रेसी प्रेमलता पोषण साहू को हराया है.

न्यायधानी में पूजा विधानी की बडी़ जीत हुई है. काँग्रेस के प्रमोद नायक कहीं ठहर ही नहीं पाए. प्रमोद से 66 हजार 67 मतों से पूजा जीतीं हैं.

डाक्टर अजय तिर्की की हार से अँबिकापुर हाथ से निकल गया है. उन्हें 11 हजार 63 मतों से मँजूषा भगत ने हराया है. मँजूषा ने पहले की हार का बदला ले लिया है.

पूर्व काँग्रेसी विधायक विनय जायसवाल महापौर चुनाव हार गए हैं. उन्हें रामनरेश राय ने 52 सौ मतों से हरा दिया है. किंतु परँतु के बावजूद चिरमिरी में भी कमल खिल उठा है.

जगदलपुर से सँजय पाँडेय की जीत से भाजपा अध्यक्ष किरणदेव मजबूत हो गए हैं. सँजय ने मलकीत सिंह गैंदू को 8 हजार 772 मतों से हरा दिया है. मलकीत की हार से प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कमजोर हुए हैं.

चायवाले का होगा रायगढ़ पर राज . . .

भाजपा के जीववर्धन चौहान महापौर बन गए हैं. उन्होंने रायगढ़ में जानकी काटजू को 34 हजार 365 मतों से हरा कर जीत हासिल की है.

कोरबा में नेता प्रतिपक्ष का दाँव नहीं चला है. महापौर चुनाव उषा तिवारी हार गईं हैं. सँजूदेवी राजपूत ने 47 हजार 681 वोटों से दी उन्हें शिकस्त दी है.

धमतरी नगर निगम में जगदीश रामू रोहरा महापौर निर्वाचित हुए हैं. 34 हजार 85 मतों से उन्होंने नजदीकी उम्मीदवार को हराया है. काँग्रेस का उम्मीदवार ही धमतरी में नहीं था.