अपराधखबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

मॉडिफाई सायलेंसर पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा पाईंट लगाकर सायलेंसर मॉडिफाई कर शहर में फटाका फोड़ने वाले बुलेट चालकों पर कार्यवाही किया गया। बुलेट क्रमांक सीजी 07-एएक्स 1830 एवं बुलेट क्रमांक सीजी 08-एडी 4277 पर मोटरयान अधिनियम की धारा 182 क (4) के तहत कार्यवाही कर कुल 10000 रूपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही बुलेट का मॉडिफाई सायलेंसर को जप्त किया गया एवं भविष्य में कभी भी मॉडिफाई सायलेंसर नही लगाने हिदायत दिया गया। जिले के सभी बुलेट चालकों एवं शो रूम संचालकों से अपील है कि वाहन में मॉडिफाई सायलेंसर का उपयोग न करें और न ही विक्रय करें। यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाई सायलेंसर लगे वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)