अवैध रूप से बिक्री करने हेतु खंडहर घर में डंप कर रखे मध्यप्रदेश राज्य निर्मित शराब जप्त
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के आदेशानुसार व आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने व क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु थाना डोंगरगढ़ पुलिस एवं ओपी मोहारा पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, संदिग्धों, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में दिनांक- 30.01.2025 को मोहारा¸ पुलिस को ग्राम रूवांतला निवासी अजीत वैष्णव द्वारा अपनी बुआ सुरेखा वैष्णव के खंडहर मकान में पांच खाकी रंग के कार्टुन में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब अवैध रूप से बिक्री करने के लिये रखा हुआ है। सूचना मिलने पर मोहारा पुलिस विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी अजीत वैष्णव पिता विष्णुदास वैष्णव, उम्र-22 साल, साकिन-ग्राम रूवांतला, ओपी-मोहारा, थाना-डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव के घर एवं उसके सरंक्षण के उसकी बुआ के खंडहर घर के तलाशी लिया गया, जिस पर उसके बुआ के खंडर घर में जिसका देख-रेख अजीत वैष्णव करता है, जिसमें 5 खाकी रंग के कार्टुन में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा स्प्रीट स्मूथनेश व्हीस्की शराब प्रत्येक कार्टुन में 50-50 नग जिसमें प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल शराब भरी हुई जुमला-250 नग पौवा कुल मात्रा- 45.000 बल्क लीटर किमती-33750 रूपये मिला, जो आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब का अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु शराब रखना पाये जाने से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा-34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में शराब छोड़ने वाले अन्य आरोपी बिना नंबर के काला रंग की शीशे वाले स्कॉर्पियो के चालक नंदकिशोर उर्फ नीतू वर्मा उर्फ छोटे कट्टी, निवासी-मोहारा का पता-तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सउनि महेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक महादेव साहू, आरक्षक मनीष सोनकर, मणी ठाकुर, अश्वनी कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)