रामदेव दरबार में माघ मेला की धूम

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

राजनांदगाँव.

सँस्कारधानी में शुक्रवार से बाबा रामदेव के माघ मेला की शुरूआत हो गई. आठ दिवसीय मेले में प्रतिदिन बाबा के भगतों के बीच धार्मिक आयोजन होते रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह ध्वजारोहण कर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया गया. दोपहर में बाबा का दुग्धाभिषेक हुआ.

छह को प्रसादी . . .

छह फरवरी को महाप्रसादी का कार्यक्रम होगा. यह आयोजन गुरुवार की दोपहर साढे़ बारह बजे से प्रारँभ होगा.

अगली रात्रि यानिकि 7 फरवरी की सँध्या बाबा की आरती उपरांत जम्मा जागरण कार्यक्रम प्रारँभ होगा. शुक्रवार रात साढे़ आठ बजे से जागरण की शुरुआत होगी.

यह कार्यक्रम राजनांदगाँव की श्री शाँतिविजय सेवा समिति के साथियों के साथ भावेश बैद प्रस्तुत करेंगे. भावेश पर बाबा रामदेव की विशेष कृपा बरसती रही है. देर रात्रि तक बाबा के भगत उनके भजनों पर झूमेंगे.

कब क्या होगा . . ?

31 जनवरी : हरि सत्संग मँडल, राजनांदगाँव

01 फरवरी : राधाकृष्ण महिला मँडल, नांदगाँव

02 फरवरी : रोहित सोनी, रायपुर

03 फरवरी : सुमीत लोढा, डोंगरगाँव

04 फरवरी : श्याम के दीवानें, राजनांदगाँव

05 फरवरी : राहुल झाबक, रायपुर

06 फरवरी : मयूर मयँक बिंदल, डोंगरगढ़.