विस अध्यक्ष और साँसद कार्यालय में चुनाव के चलते पावती पर रोक !
नेशन अलर्ट/9770656789
राजनांदगाँव.
नियम क्या हैं और उसका पालन कैसे क्या जाता है यह यदि समझना हो तो सँस्कारधानी स्थित विधानसभा अध्यक्ष और साँसद कार्यालय होकर आ जाएँ. दोनों ही दफ्तरों में चुनाव आचार सँहिता का कारण बताते हुए इन दिनों उन फरयादियों को बगैर पावती दिए रवाना किया जा रहा है जोकि कोई आवेदन लेकर पहुँच रहे हैं.
बात चुनावी आचार सँहिता की . . . शासकीय सेवा में जुटे महानुभावों को बेहद अच्छे से मालूम होता है कि क्या करना है और क्या नहीं. इसके इतर शासन और आयोग की नाक के नीचे उनके ही नाम पर अपने नियम का पालन किया जाता है.
क्या है मामला . . ?
दरअसल, नांदगाँव में एक कालोनी का नाम है महेन्द्र नगर. यह कालोनी लालबाग क्षेत्र अँतर्गत आती है. इसी कालोनी के रहने वाले तुषार साहू आज अपना आवेदन लेकर विधानसभा अध्यक्ष जोकि राजनांदगाँव विधायक भी हैं, के कार्यालय पहुँचे थे.
वहाँ उपस्थित कर्मचारी ने बेहद शालीनतापूर्वक बातचीत करते हुए कहा कि आवेदन दे दीजिए लेकिन पावती नहीं दे पाएँगे. इसका कारण पूछे जाने पर उक्त कर्मचारी ने उतनी ही विनम्रता और शालीनता के साथ कहा कि इन दिनों आचार सँहिता का पालन किया जा रहा है.
फोटो लेने से रोका . . .
इसके बाद साँसद कार्यालय का रूख किया गया. वहाँ पर भी आचार सँहिता के चलते बगैर पावती दिए रवाना किए जाने का काम किया जा रहा था. इस पर जब “नेशन अलर्ट” ने फोटो लेने की कोशिश की तो सामने बैठे कर्मचारी ने आपत्ति की.
आपत्ति का स्वागत था, है और रहेगा लेकिन उक्त कर्मचारी के व्यवहार को कदापि उचित नहीं ठहराया जा सकता है. तमतमाते हुए उक्त कर्मचारी कुर्सी छोड़कर सीधे सामने आ गया. लगभग सीने पर चढ़ आए उक्त कर्मचारी ने कहा कि जाओ, साँसद से शिकायत कर दो !
ऐसा ही नजारा उस ग्रामीण थाना लालबाग का था जहाँ पहले भी इसी मामले की शिकायत हो चुकी है. (देखें वीडियो)
” चुनाव आचार सँहिता का पालन किया जा रहा है. आवेदक को हस्ताक्षर व तारीख लिखकर दी जाएगी लेकिन पावती पर सील नहीं लगाई जा रही है.”
- उत्तम कुमार
विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय राजनांदगाँव.

