भंसुला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, प्रधानमंत्री आवास मेला व जागो वोटर कार्यक्रम का आयोजन

शेयर करें...

मोहला। विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम भंसुला में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर, प्रधानमंत्री आवास मेला व जागो वोटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित शिविर क्षेत्र वासियों के लिए अनेक सौगातें लेकर आया। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यहां आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में ७६ आवेदन प्राप्त हुये। इनमें २६ आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया। निराकरण पश्चात शेष ५२ प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित करते हुए संबंधित विभाग में भेजने की कार्यवाही किया गया है। यहां आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में ३ दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राइसिकल वितरित किया गया। इसी प्रकार १० हितग्राहियों को रबी फसल के लिए सरसों बीज कीट प्रदाय किया गया।
स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वच्छता ग्राही दीदियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मितानिन बहनों को ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के उपाध्यक्ष श्री नरोत्तम देहारी ने कहा कि यह शिविर क्षेत्र के लिए एक सौगात है। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही अनेकों योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने से होने वाली समस्या से राहत मिलेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि वे शिविर में शिविर के स्टालों में पहुंचकर, अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर शिविर का लाभ लेवें।
इस अवसर पर शिविर में जनपद पंचायत अं.चौकी अध्यक्ष श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया, जनपद सदस्य श्रीमती खेमेंन्द्री चमन गावारे, जनपद सदस्य श्री हिरवानी, अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र सिंह पाटले, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, तहसीलदार श्रीमती अनुरिमा टोप्पो, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्र के ग्रामवासी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *