पीएम आवास 2.0 में साय सरकार जनता से कर रहे छलाव : आशीष सोनकर
राजनांदगांव। पीएम आवास योजना में हो रही दिक्कत को लेकर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सोनकर ने प्रदेश की भाजपा साय सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 मात्र छलाव है। भाजपा सरकार पीएम आवास योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार जरूर कर रहे है, जो मात्र खोखली दिखावा है। प्रदेश की भाजपा सरकार दोहरी नीति अपनाते हुए दो नई शर्ते जोड़कर पहले से नगर निगम में जमा कई गरीबों के आवास के सपना देखने वालों के आवेदनों को रिजेक्ट कर परेशान करने वाली बात है। वहीं अब पीएम आवास के लिए आय-जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है, जबकि जाति बनाने के लिए पुराने रिकार्ड की जरूरत पड़ती है, इस कारण लोग अब भटकने को मजबूर हो रहे हैं, अपने मकान का सपना देखने वाले निराश हो रहे हैं।
श्री सोनकर ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपाई नेता मोदी की गारंटी पर पीएम आवास योजना का लाभ सभी गरीबों को मिलेगा करके व्यापक प्रचार-प्रसार किया और सत्ता में आते ही भूल गए, जो अब एक साल तक साय सरकार कुंभकरणी नींद्र से जागे है, क्योंकि अब नगरीय निकाय चुनाव सामने है तो फिर प्रदेश की भोली-भाली जनता को लुभाने व वोट बैंक की राजनीति शुरू कर रहे है, जनता सब देख रही है और आने वाले चुनाव में जनता इसका कड़ा जवाब भी देगी।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)