नगर निगम में भारत के संविधान की प्रस्तावना का हुआ पठन
राजनांदगांव। भारत के संविधान को आत्मसात करने के 75वर्ष पूर्ण होने के महत्व केा चिन्हित करने के लिये संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 से प्रारंभ होने वाले तथा वर्षभर चलने वाले स्मरणोत्सव को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के टैगलाइन के तहत संचालित करने के निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुये थे। निर्देश के अनुक्रम में 26 नवंबर, दिन-मंगलवार को शासकीय कार्यलयों, स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्थानों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में भारतीय संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) का पठन किया जाना है।
शासन निर्देशानुसार आज 26 नवंबर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे नगर निगम सभागृह में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके राटेके व संजय वर्मा की उपस्थिति में संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) का पठन किया गया कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिये दृढ़-संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
उपायुक्त मोबिन अली ने भारत के संविधान पर प्रकाश डाला और प्रस्तावना को आत्मसात करने कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी राकेश नंदे, प्र. कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव सहित अधिकारियों व कर्मचारियो ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना (उद्देशिका) का पठन किया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)