नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की आयुक्त विश्वकर्मा ने ली बैठक

शेयर करें...

राजनांदगांव। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निगम सभागृह में नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यालयीन अवधि में उपस्थित रहकर सेवा नियम का पालन कर समर्पण व निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वाहन करने की सीख दिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने आज निगम के सामान्य प्रशासन विभाग, लेखा, जन्म-मृत्यु, लोककर्म, विद्युत, जल, सफाई, मोटर, राजस्व विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में कहा कि नौकरी के पहले दिन से ही हम एक नियम से बंध जाते है और उसी दिन से हम एक आम नागरिक से अलग हो जाते है। कार्यालय के कर्मचारियों का आचार व्यवहार व कार्य कैसा होना चाहिये, इस संबंध में चर्चा करने आज बैठक बुलाई गयी है। उन्होंने कहा कि नौकरी के पूर्व हमारी मानसिकता होती है कि हम नौकरी लगने पर निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करेंगे, हमें उसी मानसिकता से काम करना है, तभी हम सफल होंगे। कार्यालय में हमारा व्यवहार संयमित और मर्यादित होनी चाहिये, कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर, अपने कार्यो का कर्मठतापूर्वक इमानदारी से निर्वाहन करना है। अपने उच्च अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना नही करनी चाहिये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि नगर निगम बहुत महत्वपूर्ण विभाग है, जो जनता से सीधा जुड़ा होता है और लोगों के दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता जैसे राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र, निराश्रत पेंशन के अलावा बिजली, पानी, सफाई जैसी मूलभूत सुविधा निगम के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। इस दृष्टिकोण से हमारा कार्यालय बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी महत्ता को समझ सभी को अपने दायित्वों का निर्वाहन करना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यालयीन समय में इधर उधर घूमते है, वैसे ही निगम की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराते है, जो कि हमारे कार्य के विरूद्ध है। जिसे जानकारी चाहिये वो लिखित में देगा और उसे जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। आप अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें, इसके अलावा शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कर योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना भी हमारा दायित्व है। नागरिकों एवं पार्षदों के कार्यो को प्राथमिकता देते हुये समय-सीमा में पूर्ण करना है।
आयुक्त ने कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना है, बहुत सी जानकारियां समय में देने की रहती है, जिसे समझकर तत्काल उपलब्ध कराना है। किसी प्रकार की परेशानी या कार्य में कठिनाई पर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करावे। अनावश्यक अवकाश पर न रहे, कुछ कर्मचारी मेडिकल बनवाकर लंबी छुट्टी में चले जाते है, जिसकी मेडिकल बोर्ड से जांच करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकांश विभाग की फाईले देखी है, जो बहुत व्यवस्थित और अच्छे तरीके से संधारित रहती है, यह बहुत अच्छी बात है, इसी प्रकार कार्य करना है। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि नगर निगम का बहुत महत्वपूर्ण विभाग राजस्व विभाग होता है। राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी ईमानदारी से राजस्व वसूली करें। वर्तमान में क्यूआर कोड से मोबाईल के माध्यम से वसूली करने की तैयारी चल रही है। आप सभी क्यूआर कोड रख वसूली करें, जिससे आप लोगों को सुविधा होगी एवं अच्छी वसूली भी आयेगी।
उपायुक्त मोबिन अली ने इस अवसर पर कहा कि आयुक्त की सोच कि निगम की कार्य प्रणाली में सुधारकर इमानदारी व लगन से सभी कार्य करें, इसीलिये आज बैठक बुलाई गयी है। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों से कहा कि राजस्व वसूली शासन लक्ष्य के अनुसार करना है, नये सिरे से डिमांड दुरूस्तीकरण कर चालू एवं बकाया मांग आनलाईन किया जा रहा है। क्यूआर कोड के माध्यम से वसूली करनी है। उन्होंने कहा कि अब तक वसूली बहुत कम है, वसूली में तेजी लाकर 4 माह में लक्ष्य पूरा करना है। कार्यपालन अभियंता रामटेके ने कहा कि अपने दायित्वों का कैसे निर्वाहन करना है। आयुक्त ने बताया उसी आधार पर निष्ठापूर्वक कार्य करें, जनता से जुड़ी समस्या का प्राथमिकता से निराकरण करना है, तथा शासन के निर्देशो का पालन कर योजनाओं को क्रियान्वयन करना है। बैठक में कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा व ईमरान खान सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *