अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार चरणजीत सिंह ने जिले में बिहान के कार्यों का किया अवलोकन

शेयर करें...

राजनांदगांव। अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार चरणजीत सिंह ने आज जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान मिशन संचालक सुश्री जयश्री जैन, अतिरिक्त मिशन संचालक श्री झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, सीईओ सुश्री एलिस लकरा, प्रशासनिक अधिकारी श्री जायसवाल, एसपीएम राजन सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार चरणजीत सिंह ने जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत अंजोरा में 75 महिला स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों गुरूचन्दन, गोपीचंदन, रोली कुमकुम जैसे अन्य उत्पादों को अवलोकन किया तथा समूह के सदस्यों एवं संकुल संगठन से आय-व्यय व सदस्यों को हो रहे लाभ के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्राम अंजोरा में गणेशा हर्बल गुलाल यूनिट में पीपीपी मॉडल के तहत समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे गुलाल, रोली, चंदन, कुमकुम, पूजन सामग्री के साथ ही व्यापक स्तर पर किए जा रहे पैकेजिंग यूनिट को देखा। वे जय बाबा कुटी स्वसहायता समूह एवं सखी संकुल संगठन की महिलाओं से रूबरू हुए। समूह की महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय स्तर पर उन्हें रोजगार मिल गया है और अच्छी आमदनी मिल रही है। अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय सिंह ने बिहान अंतर्गत जिले के मॉडल संकुल एवं सीएमटीसी संगठन आंचल संकुल संगठन पदुमतरा के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कार्यकारणी सदस्यों की बैठक, समूह के उत्कृष्ट उत्पादों का भी अवलोकन किया। उन्होंने समूह के उत्पादों के स्टॉल में मसाला, अगरबत्ती, पापड़, अचार, बैग, ज्वेलरी एवं अन्य उत्पादों का अवलोकन किया। पदाधिकारियों से संकुल के अब तक हुए आय-व्यय के संबंध में चर्चा की। बिहान संकुल अध्यक्ष ने बताया कि संकुल गठन से अब तक 1 करोड़ 18 लाख रूपए का शुद्ध लाभ एवं विगत वित्तीय वर्ष में 30 लाख रूपए की आय हुई है। इसके साथ ही संकुल के उद्देश्यों के संबंध में भी अवगत कराया गया। चरणजीत सिंह ने आंचल संकुल संगठन के पदाधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक परिवार को समूह के माध्यम से आजीविका से जोड़े।
अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार चरणजीत सिंह ने आंचल संकुल संगठन में ही जिले की 20 लखपति दीदियों से बातचीत की। जिसमें लखपति दीदियों ने अपने लखपति बनने की सफर की कहानी सुनाई। लखपति दीदियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम सुकुलदैहान में एफपीसी बिहान स्वर्ण उपज उत्पादक कंपनी द्वारा एकीकृत सुविधा केंद्र में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना के प्रगतिरत कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने स्वर्ण उपज महिला कृषक उत्पादक कंपनी लिमिटेड का चना कलेक्शन केन्द्र के पूर्ण होने की प्रगति, यूनिट को आगे बढ़ाने, प्रोडक्ट के मार्केटिंग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्रोसेसिंग यूनिट के प्रगतिरत कार्य को पूर्ण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करते हुए खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के साथ-साथ राजनांदगांव जिले को भी शामिल करने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान किसानों को कीट नाशक छिड़काव हेतु ड्रोन दीदी द्वारा बताया गया। अतिरिक्त सचिव श्री सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *