आरक्षक भर्ती, 65539 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई शुरू

शेयर करें...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिला राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अं. चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं पीटीएस राजनांदगांव के रिक्त पदों के लिए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 8वीं वाहिनी भारत रक्षित प्रांगण-मैदान में आयोजित की गई है, जिसमें आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता टेस्ट दिनांक 16.11.2024 से दिनांक 23.12.2024 तक निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चल रही है, जिसमें 65539 अभ्यार्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिलित होंगे जिसके लिए जिला बल एवं सीएएफ के 200 से अधिक पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आरक्षक भर्ती प्रक्रिया की शारीरीक दक्षता टेस्ट प्रारंभ होने के पूर्व पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा भर्ती प्रक्रिया स्थल का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया, उनके द्वारा जवानों को बताया गया कि यह भर्ती निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से होनी है, जिसके लिए इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी भी कराया जा रहा है।
जनता से अपील है कि आरक्षक भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पादर्शिता से हो रहा है। पुलिस भर्ती के नाम पर किसी को रूपये ना दें और कोई भर्ती कराने के लिए रूपये की मांग करता है तो तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम या अपने नजदीकी पुलिस थाना-चौकी को सूचना देवें।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply