कुँभ में प्रवेश करते ही 25 में इन राशियों का भाग्य चमकाएँगे राहु

शेयर करें...

मृत्युंजय

नेशन अलर्ट/9770656789

छाया ग्रह राहु साल 2025 में कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसा होते कन्या, मेष सहित इन राशियों को राहु हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने में लाभप्रद साबित हो सकते हैं. राहु को पापी ग्रह भी माना जाता है.

दरअसल, राहु और केतु को छाया और पापी ग्रह माना जाता है. बावजूद इसके इन दोनों ही ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह अवश्य पड़ता है.

बता दें कि राहु भी धीमी गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. राहु को एक राशि चक्र पूरा करने में करीब 18 साल लगते हैं.

ऐसे में राहु का असर हर राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय तक रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्टूबर 2023 में राहु मीन राशि में प्रवेश कर गए थे. 2024 में इस साल राहु की राशि में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

ऐसे में साल 2025 में राहु मीन राशि से निकलकर शनि की राशि कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे. मई माह में राहु कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे.

ऐसे में कुछ राशि के जातकों को शारीरिक, मानसिक के साथ – साथ आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी. आइए जानते हैं राहु के कुंभ राशि में जाने से किन राशियों को होगा बंपर लाभ…

द्रिक पंचांग के अनुसार, राहु 18 मई 2025 को शाम 5:08 बजे यह शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में अगले 18 माह तक रहकर 5 दिसंबर 2026 में राशि परिवर्तन करेंगे.

बता दें कि राहु हमेशा वक्री अवस्था में गति करते हैं. ऐसे में वह आगे जाने के बजाय हमेशा पिछली राशि में गोचर करते हैं. इस समय राहु मीन राशि में विराजमान है, तो वह राशि परिवर्तन करते हुए मेष नहीं बल्कि कुंभ राशि में गोचर करेंगे.

मेष राशि :

इस राशि में राहु एकादश भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए राहु का कुंभ राशि में जाना अनुकूल साबित हो सकता है.

लंबे समय से रुके काम, इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. आर्थिक स्थिति में भी मेष राशि वालों के सुधार देखने को मिलेगा.

आत्मविश्वास में तेजी से वृद्धि होगी, जिससे आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी.

इसके साथ ही कुछ नए दोस्त बन सकते हैं. नए लोगों से मिलना-जुलना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है. परिवार के साथ आने वाला अच्छा समय बीतेगा.

आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे. इसके साथ ही शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सोचे जरूर. इस दौरान करियर और बिजनेस में अपार सफलता मिल सकती है.

पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. राहु के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए बुधवार को काले दिनों का दान करें.

कन्या राशि :

इस राशि के छठे भाव में राहु गोचर करेंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है.

लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से इस राशि के जातकों को छुटकारा मिलेगा.

आप हर एक चुनौती को पार कर लेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता हासिल हो सकती है.

आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. इसके साथ ही इस अवधि में निवेश करने से आपको काफी लाभ मिल सकता है.

इस राशि के जातकों के व्यापार में भी खूब सफलता हासिल हो सकती है. इस दौरान सामाजिक दायरे बढ़ेंगे.

धनु राशि :

राहु कुंभ राशि में प्रवेश करके इस राशि के तीसरे भाव में रहेंगे.इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

इस दौरान सफलता के द्वार खुलेंगे. काम को लेकर छोटी-छोटी यात्राएं कर सकते हैं. परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा.

आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसके साथ ही भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा. आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी.

अध्यात्म की ओर झुकाव अधिक होगा. कार्यक्षेत्र में आपका समय अच्छा रहेगा. पदोन्नति के योग बनेंगे.

इस दौरान सहकर्मियों से व्यवहार सुधर सकता है. इस के पीछे का कारण सहयोगियों के साथ लंबे समय से चली आ रही गलतफहमियां दूर हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *