नया ढाबा में पानी की समस्या, आयुक्त गुप्ता सुबह पहुंचे निरीक्षण में, वार्डवासियों से हुये रूबरू

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में पानी की समस्या की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसका निरीक्षण करने निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता अधिकारियों के साथ पहुंच समस्या का समाधान के लिये आवश्यक उपाय करने अधिकारियों को निर्देश दिये है। इसी कड़ी में आज नया ढाबा में पानी की समस्या पर सुबह पहुंच वार्डवासियों से रूबरू हुये। महिलाओं ने कहा कि पानी की बहुत समस्या है, पानी कम आता है, कई क्षेत्रों में तो पानी आता ही नही।
आयुक्त श्री गुप्ता नया ढाबा में पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में सुबह पहुंच जानकारी लिये। महिलाओं द्वारा बताये गये स्थानों में जाकर कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके से कहा कि टंकी में जल भराव से पहले ही सप्लाई करने से दिक्कत हो रही है, ऐसी शिकायत भी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पूरी टंकी भरने के पश्चात ही पानी सप्लाई करें, वाल्वमेन को सख्त हिदायत दे कि टंकी भरने के पश्चात ही सप्लाई खोले। संबंधित अध्धिकारी मानिटरिंग करें और समस्या ग्रस्त क्षेत्र की पाईप लाईन की जांचकर समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि टेंकर से पर्याप्त पानी की सप्लाई करें, इसके लिये समय निर्धारित करे, जिससे पानी की पूर्ति हो सके।
इस दौरान आयुक्त ने मोतीपुर व ढाबा क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करने वाली दीदीयों से चर्चा कर कहा कि घर से ही अलग-अलग कचरा लेवे, श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिये लोगों को समझाईश देवे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि दीपावली का समय चल रहा है, त्यौहार तक सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे, घरों से निकलने वाले कचरा निर्धारित स्थल तथा कचरा गाड़ी में डालने समझाईश देवे। निरीक्षण अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व अनुप पाण्डे, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू सहित जल व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *