सांसद संतोष पांड की अनुशंसा पर नगर विकास के लिए मिले 3 करोड़ रूपये
राजनांदगांव। लोकसभा सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा पर नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में 2 करोड़ 98 लाख 42 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने 21 अगस्त को प्रत्येक नगर पालिका को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि रूपये 3-3 करोड़ की अनुदान राशि स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निम्नानुसार 55 कार्यों हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत राशि रूपयें 298.42 लाख रूपयें (दो करोड़ अन्ठानवे लाख व्यालीस हजार मात्र) की अनुदान स्वीकृति प्रदान की गई है। विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, पालिका अध्यक्ष गिरिजा नंद चंद्राकर, पालिका सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, मंडल भाजपा अध्यक्ष व पार्षद विनय देवांगन, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, पार्षद टिकेश्वरी पटेल, शैलेन्द्र वर्मा, दिलीप राजपूत, सुमीत टांडिया, सुमन दयाराम पटेल, मोनिका रजक, अजय जैन, रेखा विकेश गुप्ता, दीपक देवांगन, त्रिवेणी राजेश देवांगन, रूपेंद्र रजक, पुरुषोत्तम वर्मा, देवानंतीं कमलेश कोठले, शत्रुघ्न धृतलहरे, पुष्पा सिंदूर, चंद्रशेखर यादव, दिलीप लहरे सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव व सांसद संतोष पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक-3 गायत्री नगर विष्णु यादव के घर से लच्छू यादव के घर तक सीसी रोड कार्य के लिए 2.75 लाख, वार्ड क्रमांक 03 मोंगरा सड़क पुलिया से लेकर सुरेश भट्ट के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, वार्ड क्रमांक 03 गायत्री नगर में पुल से लेकर राजकुमारी ठाकुर के मकान तक सीसी रोड कार्य 7.30 लाख, वार्ड क्रमांक 04 सुर्यदमन सिंह के घर से दुलेश्वर सिंह के घर तक सीसी रोड कार्य 3.25 लाख, वार्ड क्रमांक 04 राधा कृष्ण मंदिर के सामने सीसी रोड कार्य 3.25 लाख, वार्ड क्रमांक 04 राजेन्द्र सिंह गहरवार घर के बाजू में सीसी रोड कार्य 1 लाख, वार्ड क्रमांक 05 जमातपारा गणेश रजक के घर से नदी तक सीसी रोड कार्य 4.35 लाख, वार्ड क्रमांक 09 बजरंग होटल के पीछे से नदी तक सीसी रोड कार्य 2.60 लाख, वार्ड क्रमांक 11 किल्लापारा लोकेश यादव के घर के सामने से ताम्रकार के घर तक सीसी रोड कार्य 0.85 लाखएवार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा सुखउ वर्मा के घर से आलोक वर्मा के घर तक सीसी रोड कार्य 11.75 लाख, वार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा कीर्तन साहू के घर से ठाकुर राम के घर तक सीसी रोड कार्य 19.11 लाख, वार्ड क्रमांक 13 रेखावर्मा के घर से देवारी भाट रोड तक सीसी रोड कार्य 3.25 लाख, वार्ड क्रमांक 16 सुखेन्द्र निषाद के घर से हेमन बाई के घर तक सीसी रोड कार्य 5.90 लाख, वार्ड क्रमांक 16 दीनदयाल के घर से सुखमा के घर तक सीसी रोड कार्य 7.87 लाख, वार्ड क्रमांक 16 मोहन के घर से नदी तक सीसी रोड कार्य 11.75 लाख, वार्ड क्रमांक 17 फूलसिंग देवांगन के घर से दुर्गा मंच तक सीसी रोड कार्य 5.55 लाख, वार्ड क्रमांक 18 भागा बाई के होटल से संदीप देवार के घर तक सीसी रोड कार्य 4.27 लाख, वार्ड क 18 शिवमंदिर रोड से अर्जुन वर्मा के घर तक सीसी रोड कार्य 4.88 लाख, वार्ड क्रमांक 18 समीर कुरैशी के घर से अरिहंत आटो तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 1.62 लाख, वार्ड क्रमांक 10 किशोर सिंह के खेत से देव सिंह वर्मा के खेत तक नाली निर्माण कार्य 4.50 लाख, वार्ड क्रमांक 10 जोशी के घर से कैलाश के घर तक सीसी रोड 3.94 लाख, वार्ड क्रमांक 10 संजय रजक के घर से पावर हाऊस नदी तक सीसी रोड 6.56 लाख, वार्ड क्रमांक 10 संजीत के घर से मेन रोड तक नाली निर्माण कार्य 2.10 लाख, वार्ड क्रमांक 10 भागचंद जोषी के घर से विनोद यादव के घर तक पेवर ब्लाक कार्य 1.72 लाख, वार्ड क्रमांक 06 नरेश पाण्डेय के घर से नाला तक नाली निर्माण 5.75 लाख, वार्ड क्रमांक 06 अखलेश पटेल के घर से चैक तक नाली निर्माण 15.32 लाख, वार्ड क्रमांक 14 भुजबल टंडन के घर से राजकुमार के घर तक सीसी रोड निर्माण 1.63 लाख, वार्ड क्रमांक 07 किशन पेंटर के दुकान के सामने सीसी रोड निर्माण कार्य 1.07 लाख, वार्ड क्रमांक 07 ललीत ज्वेलर्स के पास सीसी रोड निर्माण कार्य 1.07 लाख, वार्ड क्रमांक 20 कलेक्टर बंगला से पिपरिया जलाशय आफिस तक नाली निर्माण कार्य 11.12 लाख, वार्ड क्रमांक 04 सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण 7.36 लाख, वार्ड क्रमांक 11 मणीकंचन केन्द्र में बाउंड्रीवॉल निर्माण 8.70 लाख, वार्ड क्रमांक 10 सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 4.43 लाख, वार्ड क्रमांक 03 जांगडे पटवारी के घर से राजकुमारी मैडम के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख, वार्ड क्रमांक 03 जागडे पटवारी के घर से योगेन्द्र जडेजा के घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 5.00 लाख, वार्ड क्रमांक 03 भागवत शरण सिंह से गंजीपारा रोड तक आरसीसी नाली निर्माण 5 लाख, वार्ड क्रमांक 06 केवरी रजक के घर से राधे देवांगन के घर तक सीसी रोड निर्माण 2.27 लाख, वार्ड क्रमांक 09 सत्यम गारमेंट से नाला तक नाली निर्माण कार्य 1.61 लाख, वार्ड क्रमांक 10 मेन रोड से गौशाला तक सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क्रमांक 11 विमल श्रीवास्तव के घर से पन्ना कोसरे के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.83 लाख, वार्ड क्रमांक 12 राजीव चन्द्रांकर के घर से मुख्य नाला तक आरसीसी नाली 3.02 लाख, वार्ड क्रमांक 13 देवारीभाट रोड से मेहतर दास के घर तक सीसी रोड निर्माण 5.90 लाख, वार्ड क्रमांक 14 भूपेन्द्र गौकर के घर से कुमार भोण्डेकर के घर तक सीसी रोड 5.68 लाख, वार्ड क्रमांक 14 भुजबल टंडन के घर से राजकुमार के घर तक सीसी रोड 1.83 लाख, वार्ड क्रमांक 14 नारद कोठले के घर से मनीकलाल कोसरे के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 4.10 लाख, वार्ड क्रमांक 14 में सरस्वती मंच से नदी तक सीसी रोड 4.26 लाख, वार्ड क्रमांक 09 मंगल सारथी के घर से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड 3.35 लाख, वार्ड क्रमांक 03 से मिनी उद्यान निर्माण 5.00 लाख, वार्ड क्रमांक 01 कबीर कुटीर से अरुण वर्मा के घर तक नाली निर्माण 8.82 लाख की स्वीकृति शासन ने प्रदान किया है।
वार्ड क्रमांक 04 में हाई मास्क लाईट 6.37 लाख, वार्ड क्रमांक 07 जय स्तंभ चैक में हाई मास्क लाईट 6.37 लाख, वार्ड क्रमांक 09 ईतवारी बाजार में हाई मास्क लाईट 6.37 लाख की लागत से हाईमास्क लाइट लगाए जाएंगे। वार्ड क्रमांक 19 टिकरापारा में सामुदायिक भवन निर्माण 10.00 लाख, वार्ड क्रमांक 20 सिविल लाइन में सामुदायिक भवन निर्माण 10.00 लाख, वार्ड क्रमांक 17 में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 5 लाख खर्च किए जाएंगे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)