शरद पूर्णिमा पर की गई विशेष आरती
नेशन अलर्ट/9770656789
सारूंडा.
स्थानीय श्री माता सच्चियाय मँदिर में आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ ही आरती की गई. इस अवसर पर माँ के भगत अपनी अपनी प्रार्थनाओं के साथ जुटे थे.
गुरूवार को शरद पूर्णिमा का पर्व प्रदेश सहित देशभर में अपने अपने तरीके से मनाया जा रहा है. सारूंडा में भी पर्व की धूम रही.
सारूंडा के माँ सच्चियाय माता मँदिर में इस दौरान विशेष तौर पर पूजा की गई. बिजली की आपूर्ति बाधित होने के चलते कार्यक्रम में थोडी़ परेशानी जरूर हुई लेकिन पूनम के चँद्रमा की रौशनी ने माहौल को खुशनुमा कर दिया था.
कहाँ स्थित है सारूंडा. . .
बीकानेर जिले की एक तहसील का नाम पाँचू है. इसी तहसील अंतर्गत ग्राम सारूंडा आता है.
पूर्व में यह गाँव नोखामंडी तहसील में शामिल था. फिलहाल इसे पाँचू तहसील अंतर्गत कर दिया गया है. नोखामंडी से पाँचू के रास्ते में यह गाँव नोखा से तकरीबन 32 किमी दूर स्थित है.
आज की विशेष आरती श्रीमती तीजादेवी शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई. इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा, रघुवीर शर्मा, हर्ष, हर्षिता, मोती, रघुवीर सिंह, लड्डूगोपाल, वँश व अन्य उपस्थित थे.