नवा बिहान के तहत सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जिलेभर में चलाया जा रहा है अभियान
राजनांदगांव। 5 से 19 अक्टूबर 2024 तक संपूर्ण राजनांदगांव जिले में शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कल शाम से आज शाम तक सायबर सेल एवं सोमनी पुलिस द्वारा सोमनी हाई स्कूल मैदान में 4000 लोगों को, थाना बसंतपुर हाई स्कूल पनेका में 150 स्कूली छात्र-छात्राओं को, थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा ग्राम कोकपुर में 200 छात्र-छात्राओं को, थाना घुमका पुलिस द्वारा ग्राम बोटेपार हाई स्कूल में 1000 छात्र-छात्राये एवं उपस्थित ग्रामिणों को, थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा ग्राम फाफामार, छुरिया डोंगरी, मेटेपार में 60 लोगों को, पुलिस चौकी सुकुलदैहान क्षेत्र के ग्राम डिलापहरी, सिंगारपुर, बरगाही के सरपंच-पंच की उपस्थिति में 70 ग्रामीणों को बढ़ते साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में सोशल मीडिया में अनजान लोगों को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिम्ेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुड़ने, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने मजबूत पासवर्ड बनाने, बेवजह झूठे खबरों, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में न शेयर करने, व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू.स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स-ड्रग्स-अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित सभी स्कूली छात्र-ध्छात्राओं को विस्तृत रूप से समझाते हुये कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है, बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है, इसी लिये नशे से दूर रहने हेतु समझाईश दी गई और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया। इस प्रकार सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के दसवें दिन 14.10.2024 को नवा बिहान के तहत जिले में सायबर जागरूकता एवं नशे के विरूद्ध 5480 छात्रा-छात्राओं एवं शिक्षकगण तथा ग्रामिणजनों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों एवं हाट.बजार व सार्वजनिक जगहों पर 2930 हजार पाम्पलेट वितरण-चस्पा किया गया।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)