सीडीटीएच हास्पिटल के शुभारंभ से बेहतर होगी सुविधा

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

बलौदाबाजार.

क्षेत्र में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है. दरअसल, चँदादेवी तिवारी हास्पिटल (सीडीटीएच) के खुलने से यह स्थिति निर्मित हुई है.

प्रदेश की सेवा से निवृत्त हुए रिटायर्ड आईएएस गणेशशंकर (जीएस) मिश्रा बताते हैं कि अस्पताल में 180 बेड की सुविधा उपलब्ध है. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ से हर रोग का उपचार सँभव हो पाया है.

इस अस्पताल का सँचालन अपनी बेटी व दामाद द्वारा किए जाने की जानकारी देते हुए मिश्रा बताते हैं कि यह क्षेत्र का पहला कार्डियक सेंटर है.

7 को हुआ शुभारंभ

उच्च स्तरीय अस्पताल का शुभारंभ 7 अक्तूबर
को हुआ. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, स्वास्थ्य मँत्री श्यामबिहारी जायसवाल, रायपुर साँसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व स्वास्थ्य मँत्री अमर अग्रवाल का शुभाषीश प्राप्त हुआ.

स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के पद से सेवानिवृत्त हुए डा. प्रमोद तिवारी सहित उनके सुपुत्र डा. नितिन तिवारी व बहू डा. गीतिकाशंकर तिवारी, अस्पताल के निदेशक हैं.

अस्पताल में मरीजों को डा. भरतभूषण, डा. ऋतिक रायजादा, सुकृति तिवारी, नरेंद्र कर्ष, राहुल देव, रोशन देवाँगन, आकाँक्षा ग्रेवाल, आकृति यादव, पीएच विश्वनाथ, मुकेश जैन, धनंजय सिंह, डिगेश्वर सेन, अश्वनी परिहार, ओम देवाँगन की सेवाएँ मिलेंगी.

शुभारंभ अवसर पर डा. प्रीति गणेशशंकर मिश्रा, डा. सौरभ कोचर, सोनल अभिषेक तिवारी, डा. अनामिका ऋतिक रायजादा, निवेदिता राहुल देव, नेहा नरेंद्र कर्ष, कामिनी रोशन देवाँगन, सपना सँजय पांडे, दीपक बाँधेकर व स्टाफ का सानिध्य प्राप्त हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *