मँदिर, ब्रह्ममुहूर्त और मौत !
नेशन अलर्ट/9770656789
डोंगरगढ़.
माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए आई एक महिला ने यहाँ अचानक दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि मृतक महिला धमतरी की रहने वाली थी.
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ बम्लेश्वरी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की सँख्या में दर्शन करने भगत पहुँच रहे हैं. पहाडी़ व नीचे स्थित मँदिर में एक तरह से पाँव रखने जगह नहीं बच रही है.
एक आँकलन के मुताबिक प्रतिदिन तकरीबन ढाई लाख भक्त माँ की आराधना के लिए पहुंच रहे हैं. शनि – रविवार की मध्य रात्रि एक दुखद हादसा मँदिर परिसर में हो गया.
जिस महिला ने अपना दम तोडा़ है उसका नाम सोनल साहू (36) बताया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा के मुताबिक वह धमतरी की निवासी थी.
एएसपी शर्मा के बताए अनुसार महिला को सुबह 5 बजे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया., चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.