आम स्थान जुआ खेल रहे 3 जुआड़ियों को पुलिस ने धर दबोचा

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.01.25 को थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा 3 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना डोंगरगांव को सूचना प्राप्त हुआ था कि बाजार चौक राजाखुज्जी, थाना-डोंगरगांव, कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव, निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा सब्जी मंडी में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 3 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये, जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना-अपना नाम राजकिशोर राजपुत पिता कृष्णा सिंह राजपुत, उम्र-26 साल, पता-ग्राम दर्री, थाना-डोंगरगांव, रमेश कुमार गोंड पिता बल्दूराम गोंड, उम्र-35 साल, साकिन-दर्री, थाना-डोंगरगांव, देवराज निषाद पिता राजकुमार, उम्र-24 साल, साकिन-वार्ड नंबर-13, राजाखुज्जी, थाना-डोंगरगांव का होना बताये जिनके पास एवं फड़ से नगदी रकम 2780 रूपये, ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया। उक्त 3 आरोपियों के विरूद्व थाना डोंगरगांव में धारा छग जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 03 (2) के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)