पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
राजनांदगांव। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में किया गया। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के लिए शुभकानाएं दी। उन्होंने शिक्षा विभाग को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राजनांदगांव जिले का चयन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल उपस्थित थे। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि जिले में हॉकी से लेकर सभी प्रकार की क्रीड़ाओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध हंै और इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को है। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि राजनांदगांव में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं अच्छी तरह से संपन्न होगी और खिलाड़ी इससे जुड़ी अच्छी यादें लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रतिस्पर्धा का भली-भांति संचालन किया जाएगा। इससे पहले पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिवागहन और गायत्री विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य खरे ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी संभाग के खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष आयोजित होने वाली 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तैराकी को पहली बार शामिल किया गया है। इस अवसर पर रमेश पटेल, शिव वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रदेश भर से आए खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में हॉकी बालक व बालिका 19 वर्ष, बास्केटबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, तैराकी बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, वॉटरपोलो बालक 19 वर्ष, बेसबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष, शतरंज बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष खेलों का आयोजन हो रहा है।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)