निगम आयुक्त विश्वकर्मा ने ली तकनीकी अधिकारियों की बैठक

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा अपने कक्ष में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर पूर्व बैठक की समीक्षा की और कहा कि डामरीकरण के लिये निविदा उपरांत शेष प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करावे, पेच वर्क चालू करें तथा अगामी निकाय चुनाव को देखते हुये अप्रांरभ कार्य जल्द चालू करने कहा।
बैठक में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने उप अभियंताओं से उनके प्रभारित वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य तत्काल प्रारंभ कराने तथा कार्य नही करने वाले व अधुरे कार्य करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे कार्य संतोषप्रद नहीं है, आगामी निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर सभी कार्य जल्द पूर्ण कराये, अप्रारंभ कार्य इसी सप्ताह प्रारंभ कराये। उन्होंने कार्यो में आने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली। तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि कुछ ठेकेदार भुगतान नहीं होने के कारण कार्य नहीं कर रहे है, इस संबंध में आयुक्त ने जानकारी लेकर योजना के कार्य जिसमें राशि है तथा जो कार्य आधा पूर्ण हो चुका है, उनका फाईल तैयार कर भुगतान की कार्यवाही करने सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड की स्थिति सुधारने के निर्देश दिये। इसके अलावा नाली-नाला के कार्य तथा डामरीकरण कार्य को प्राथमिकता देते हुये जल्द प्रारंभ करने निर्देशित किये। उन्होंने मोहारा मेला स्थल, प्रेस क्लब के अलावा अन्य योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुये उप अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड के उद्यान में आवश्यक मरम्मत करावे। इसके अलावा अपने क्षेत्र में अतिक्रमण की जानकारी होने पर उन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करे। इसी प्रकार विद्युत, पेयजल व साफ सफाई संबंधी भी मॉनिटरिंग कर संबंधित को अवगत करावे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रतिदिन अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यो की मॉनिटरिंग करें तथा प्रोग्राम बनाकर कार्य करें, कि आज अपने इस साईड का ले आउट देना है एवं चल रहे कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार करना है, जिससे आगे का कार्य हो सके, अधुरे कार्य, अप्रारंभ कार्य की जानकारी देकर नोटिस जारी करना है। उन्होंने सभी कार्यपालन अभियंताओं से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड और योजना के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट अपने अधिनस्त उप अभियंता व सहायक अभियंता से लेवे। किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करे और समक्ष में अवगत कराये तथा प्रति सप्ताह कार्य की समीक्षा करें।
बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व ईमरान खान, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा सहित उप अभिंयतागण तथा विभागीय लिपिक उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)