महिला समूह एवं साई हास्टल के खिलाड़ी तालाब के किनारे सफाई कर स्वच्छता का दिये संदेश
राजनांदगांव। स्वच्छता ही सेवा के लिये 10 दिनों से निगम सीमाक्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर अपने स्वभाव में स्वच्छता लाने अपील की जा रही है। स्वच्छता अभियान में गलियों, सड़कों की सफाई के अलावा सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, उद्यान, मुक्तिधाम, तालाब तथा चौक-चौराहों की सफाई कर स्वच्छता से जुड़ने व श्रमदान करने जागरूकता लायी जा रही है। अभियान में हर वर्ग के लोग जुड़कर सहभागी बन स्वच्छता अपनाने शपथ ले रहे है।
आज का स्वच्छता अभियान मोती तालाब में चलाया गया, जहां साई हास्टल के खिलाड़ी एवं तुलसी स्व सहायता समूह व भावना स्व सहायता समूह की महिलाये श्रमदान कर हाथ में झाडू और रापा लेकर मोती तालाब के किनारे कटिली झाडियां काटकर, झिल्ली-पन्नी उठाकर साफ सफाई किये। उन्होंने आसपास के निवासियों से अपील किये कि तालाब में कचरा न डाले, उसके आस पास साफ सफाई रखें, क्योंकि तालाब निस्तारी का प्रमुख साधन है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में सहभागी बन शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने कहा। आज के स्वच्छता अभियान में निगम के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी सफाई कर्मी उपस्थित थे।
(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)